modi vs modi

# नरेन्द्र मोदी बनाम ब्रांड मोदी - 2019 


कुछ भी कह दो पर पर बंदे मे है दम , जी हाँ  हम बात कर रहे है अपने वर्तमान प्रधानमंत्री मोदी जी की वैसे तो मैं ना किसी दल का पक्ष लेता हू ना ही किसी भी दल के प्रति मेरी विशेष निष्ठा है , मैने कई मोर्चो पे मोदी जी से लेकर राहुल गाँधी तक सबकी आलोचना भी की है , पर आलोचना का मूल उद्देश्य किसी के प्रति दुराग्रह नही होता एक अच्छा आलोचक ही एक अच्छा हिमायती भी होता है .

rally pic
 चित्र साभार इंडियन एक्सप्रेस 

और लेखक को चाहिये की उसकी लेखनी मे किसी प्रकार का दुराग्रह और और अंधभक्ति ना हो , ये बात अलग है की किसी विषय मे जनता का क्या मत होता है और हमारे देश मे जहा अलग अलग विचार धारा के लोग है उनका किसी भी विषय मे अलग अलग मत हो सकता है . किसी को कुछ पसंद होता है और किसी को कुछ , आते है अब अपनी बात पे समाचर चैनलो पे देख रहा था की मोदी ओमान मे भारतीय समुदाय को संबोधित कर रहे थे उनका भव्य स्वागत और भारतीयो के बीच का उत्साह बताता है की बंदे मे कितना दम है . लाख आलोचनाओ के बाद भी अभी से 2019 मे मोदी की जीत पक्की है शंका केवल वही कर सकते है जिन्होने सच्चाई से मुंह मोड रखा है .

कारण मोदी के सापेक्ष मौजूदा परिदृश्य मे कोई ऐसा नेता नही दिखाई देता जिसपे जनता विश्वास कर सके भले ही लोग कहे की मोदी की लोकप्रियता कम हुई है फिर भी कुछ सीटे कम हो सकती है लेकिन 2019 मे भी मोदी सरकार ही रहेगी कारण सरकार की छवि पे एक भी दाग का ना होना , जिसमे संप्रग सरकार ने रिकॉर्ड तोड दिया था .

अन्य कारणो मे विदेशो मे भारत की बढ़ती धमक , हिन्दूवादी एजेंडा , कमजोर विपक्ष , और सरकार की निर्णय क्षमता ऐसे मुद्दे है जिनका लाभ मोदी सरकार को मिलेगा हालांकि बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे पे सरकार को नुकसान हो सकता है . मोदी सरकार के कुछ मंत्रियो और नेताओ का बड़बोलापन भी सरकार के हित मे नही है .पिच्छ्लि बार की तरह वोटो का ध्रुवीकरण कितना होगा और इसका लाभ किसे मिलेगा ए अभी कुछ कहा नही जा सकता . पर इन सबके बाद जो सबसे बड़ा मुद्दा है वो है मोदी .

इस बार के चुनाव मे विपक्ष मे कोई और नही मोदी खुद है , मोदी का मुकाबला कमजोर विपक्ष से ना होकर ब्रांड मोदी से है आज भी मोदी हारे हुए गुजरात को जीतकर भाजपा की झोली मे दे देते है उत्तर प्रदेश मे जहा राजनीतिक विश्लेक्षण धरे के धरे रह जाते है और और मोदी पे विश्वास करके जनता भाजपा की झोली मे उत्तर प्रदेश भी डाल देती है ए मोदी नही ब्रांड मोदी है. आने वाले चुनाव भी इसी ब्रांड को प्रचारित करके लड़े जाएं इससे इंकार नही किया जा सकता कर्नाटका , मध्यप्रदेश और राजस्थान ऐसे राज्य है जहा ब्रांड मोदी की एक बार फिर परीक्षा है . अभी लोकसभा चुनावो मे एक साल का समय और है .हो सकता है तबतक फिर हर घर मे ब्रांड मोदी देखने को मिले और हमे फिर से सुनाई दे।
             ” हर हर मोदी घर घर मोदी “

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

इस माह की १० सबसे लोकप्रिय रचनायें

SPECIAL POST

uff ye berojgaari

उफ्फ ये बेरोजगारी  - uff ye berojgari  कहते है खाली दिमाग शैतान का पर इस दिमाग में भरे क्या ? जबसे इंडिया में स्किल डिव्ल्पमें...